पोरबंदर में मालवाहक जहाज हादसा
गुजरात के पोरबंदर तट पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। समुद्र में खड़े एक मालवाहक जहाज में अचानक भीषण आग लग गई। इस पोरबंदर जहाज हादसा ने इलाके में दहशत फैला दी।
चौपाटी पर आवाजाही रोकी गई
जनहानि से बचने के लिए प्रशासन ने तुरंत चौपाटी पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी। जिला पुलिस प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
धमाकों से दहला समुद्र तट
अधिकारियों के अनुसार, जहाज से लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि जहाज में मौजूद एलपीजी सिलेंडरों की वजह से धमाके हो रहे हैं। इससे आग और तेजी से फैल रही है।
आग बुझाने के प्रयास जारी
सूत्रों के मुताबिक, जामनगर से आए ‘हरि दर्शन’ नामक इस जहाज में लगी आग पर काबू पाने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि अब तक आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं की जा सकी है। फायर ब्रिगेड और कोस्ट गार्ड की टीमें लगातार कोशिश कर रही हैं।
जांच के आदेश
प्रशासन ने कहा है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल प्राथमिकता आग पर काबू पाना और आसपास के इलाके को सुरक्षित करना है।