मप्र में पर्यटन स्थलों तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, 13 मेडिकल कालेजों में 354 नए पद
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट ने मंगलवार को प्रदेश में कई अहम निर्णय लिए। कैबिनेट ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में पर्यटन स्थलों तक हेलीकॉप्टर सेवा संचालन की मंजूरी दी। सेवा का संचालन तीन सेक्टरों में होगा, जिसमें प्रमुख शहर, धार्मिक स्थल, राष्ट्रीय उद्यान और पर्यटन स्थल शामिल हैं। इससे पर्यटकों, व्यवसायियों और नागरिकों के आवागमन में सुविधा होगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
मेडिकल कालेजों में पद सृजन
कैबिनेट ने 13 स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों में सीनियर रेजीडेंट के 354 नए पद सृजन की भी मंजूरी दी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, विदिशा, रतलाम, खंडवा, शहडोल, शिवपुरी, दतिया और छिंदवाड़ा के महाविद्यालयों में ये पद सृजित होंगे। इससे नॉन-क्लीनिकल और पैरा-क्लीनिकल संकायों में छात्रों को प्रशिक्षण और शिक्षक उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
थर्मल पावर परियोजनाओं को मंजूरी
कैबिनेट ने सतपुड़ा (सारणी) और अमरकंटक (चचाई) थर्मल पावर प्लांटों की पुनरीक्षित लागतों को मंजूरी दी। सतपुड़ा पावर प्लांट की लागत 11,678.74 करोड़ रुपये और अमरकंटक की लागत 11,476.31 करोड़ रुपये निर्धारित की गई। परियोजनाओं का वित्त पोषण 20:80 अंशपूँजी और ऋण के अनुपात में होगा।
उद्देश्य और लाभ
इस सेवा और परियोजनाओं का उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन, व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा देना है। हेलीकॉप्टर सेवा से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, मेडिकल कॉलेजों में पद सृजन से स्वास्थ्य शिक्षा में सुधार होगा और पावर प्लांटों से ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित होगी।