भोपाल, मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत “आयुष जन स्वास्थ्य कार्यक्रम” का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में 55 इकाइयों में विस्तारित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में आयुष और पर्यटन विभाग के बीच एमओयू का आदान-प्रदान किया गया, जिसका उद्देश्य आयुष वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर जन आरोग्य समिति की नियमावली और मासिक पत्रिका मध्य हर्बल दर्पण का भी विमोचन किया।
कार्यक्रम में आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर, संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित कई गणमान्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल पर आयुष विभाग की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में आयुर्वेदिक औषधियाँ, जड़ी-बूटियाँ और स्वास्थ्य पद्धतियों की जानकारी दी गई। इस पहल का उद्देश्य प्रदेशवासियों में आयुर्वेद और प्राकृतिक स्वास्थ्य पद्धतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पर्यटन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को प्रोत्साहित करना है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आयुष जन स्वास्थ्य कार्यक्रम और आयुष-पर्यटन एमओयू से प्रदेश में स्वास्थ्य, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यह प्रदेश के स्वास्थ्य और आयुर्वेद क्षेत्र को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने में मदद करेगा।