307 फार्मासिस्ट का अस्थाई पदस्थापन
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 307 फार्मासिस्ट को अस्थाई रूप से प्रदेशभर के विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्त किया है। इससे विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद बढ़ गई है।
पदस्थापित फार्मासिस्ट का विवरण
शासन सचिव गायत्री राठौड़ के अनुसार, इनमें से 288 फार्मासिस्ट को गैर अनूसूचित क्षेत्र और 19 को अनूसूचित क्षेत्र में पदस्थापित किया गया है। निदेशक (अराजपत्रित) राकेश शर्मा ने बताया कि सभी पदस्थापित अभ्यर्थियों को राजहैल्थ पोर्टल पर ऑनलाइन एवं लिखित रूप से संबंधित नियंत्रण अधिकारियों को 13 अक्टूबर 2025 तक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। रिपोर्ट न देने पर नियुक्ति स्वत: निरस्त मानी जाएगी।
पिछला नियुक्ति रिकॉर्ड
पूर्व में राज्य में 2346 फार्मासिस्ट को पद पर नियुक्त किया जा चुका है। इस बार रोके गए परिणामों के कारण 307 अभ्यर्थियों का पदस्थापन विलंबित था, जिसे अब पूरा कर दिया गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव
इन नए पदस्थापनों से राजस्थान में दूरदराज के क्षेत्रों में मेडिकल और फार्मास्युटिकल सेवाओं की गुणवत्ता और पहुँच में सुधार होने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी रिक्त पद समय पर भरे जाएँ और आम जनता तक सेवाएँ सुचारू रूप से पहुँचें।
अभ्यर्थियों के लिए निर्देश
पदस्थापित फार्मासिस्टों से अपील की गई है कि वे नियुक्ति आदेश का पालन करें और समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें। इससे उनके नियुक्ति अधिकार सुरक्षित रहेंगे और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूती मिलेगी।