कोलकाता में कहर की बारिश: करंट और जलजमाव से 10 की मौत
कोलकाता, 24 सितंबर – पश्चिम बंगाल में सोमवार देर रात हुई भीषण बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राजधानी कोलकाता और आसपास के इलाकों में जलजमाव और करंट फैलने के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इनमें से 8 मौतें केवल कोलकाता में हुईं, जहां लोग पानी में डूबी नंगी तारों की चपेट में आ गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निजी बिजली आपूर्ति कंपनी सीईएससी को जिम्मेदार ठहराया। कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि अधिकांश हादसे खराब वायरिंग के कारण हुए।
प्रशासन और विपक्ष का बयान
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और भाजपा नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि मौसम विभाग पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दे चुका था, लेकिन राज्य सरकार ने कोई तैयारी नहीं की।
शहर में तबाही और यातायात प्रभावित
लगातार बारिश से शहर की ज्यादातर सड़कें जलमग्न हैं। सियालदह और दक्षिणी रेलवे की कई ट्रेनों को रद्द किया गया और मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं। हवाई अड्डे पर 60 से अधिक उड़ानें रद्द और 40 से अधिक में देरी हुई।
रिकॉर्ड तोड़ी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता ने पिछले 39 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। छह घंटे में 300 मिमी बारिश दर्ज की गई। गड़ियाहाट में 332 मिमी, जादवपुर पार्क 285 मिमी और कालीघाट 280 मिमी बारिश हुई।
दुर्गा पूजा तैयारियों पर असर
बारिश से पूजा पंडालों में सजावट का काम ठप पड़ गया। कई पंडाल जलमग्न हुए। एसएसकेएम और अन्य अस्पतालों के आसपास पानी भर गया, लेकिन मेडिकल सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं।
भविष्य की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण आने वाले दिनों में दक्षिण बंगाल और कोलकाता में भारी बारिश जारी रह सकती है।