Wed, Feb 5, 2025
15 C
Gurgaon

नॉर्थ ईस्ट पर केंद्र सरकार का विशेष फोकस: शिवराज चाैहान

रिभोई ज़िले में आईसीएआर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्रीमेघालय के किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार नहीं छोड़ेगी कोई कसर: चाैहान

रिभोई (मेघालय), 9 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि विभाग के मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नॉर्थ ईस्ट पर केन्द्र सरकार का विशेष फोकस है। मेघालय के किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेघालय के री-भोई ज़िले के उमियम में उत्तर-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की। मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट पर केंद्र सरकार का विशेष फोकस है। यहां फलों, सब्जियों और फसलों में अनुसंधान के लिए, किसानों को फसलों के उचित दाम के लिए, उत्पादन बढ़ाने, लागत घटाने के लिए पहले भी पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे। मैं प्रधानमंत्री और यहां के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। यहां के किसानों की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है। यही मानकर हम यहां की खेती के विकास के लिए काम करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मेघालय में भी किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यहां के कृषि उत्पादों, फलों, सब्जियों और मसालों में अनुसंधान के पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार कई याेजनाएं चला रही है। हमारा संकल्प है कि गांव में कोई व्यक्ति गरीब न रहे, हर बहन लखपति बने। किसान की पहुंच विज्ञान तक हो और लैब में जो प्रयोग हो रहे हैं, वह जमीनीस्तर तक पहुंचे। इसके लिए हमने आधुनिक कृषि चौपाल शुरू की है।

उन्होंने नॉर्थ ईस्ट को ‘नेचुरली ऑर्गेनिक’ बताते हुए कहा कि यहां की प्राकृतिक और जैविक खेती विशेषता है। बैम्बू हमारे नॉर्थ-ईस्ट के किसानों की तस्वीर और तकदीर को बदल सकता है। चौहान ने राज्य सरकार के साथ तालमेल की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि डिपार्टमेंट, आईसीएआर, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विश्वविद्यालय तथा कृषि महाविद्यालय एक दिशा में चलें और एक साथ बैठकर रणनीति बनाएं। केंद्रीय मंत्री चौहान ने उमियाम के कालेज परिसर में एक पौधा भी रोपित किया।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दो दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री चौहान ने असम में राज्य सरकार की ग्रामीण विकास और कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। गुरुवार को मेघालय रवाना होने से पूर्व शिवराज सिंह ने गुवाहाटी के सरूसजाई स्टेडियम में आयोजित राज्य के 50 हजार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img