ग्वालियर में आज से शुरू तीन दिवसीय ‘आजीविका फ्रेश मेला’
ग्वालियर, 25 सितम्बर (हि.स.) – मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में जिला प्रशासन के तत्वाधान में गुरुवार से तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का आयोजन शुरू हो गया है। यह मेला 27 सितंबर तक बैज़ाताल स्थित फूलबाग़ के सामने संभागीय ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित होगा।
प्रदर्शनी में होंगे विविध उत्पाद
जिला पंचायत के सीईओ कुमार सत्यम ने बताया कि इस मेले में मुख्य रूप से मिट्टी से बने उत्पाद, गोबर के उत्पाद, तेल, मसाले, शहद, अचार, बड़ी पापड़, कारपेट इत्यादि प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा स्वादिष्ट पकवान और चटपटे व्यंजन भी मेले में विशेष इंस्टॉल के माध्यम से प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
स्वयं सहायता समूह और स्थानीय शिल्पकार
मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और जिले के शिल्पकारों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प वस्तुएं प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। जिला पंचायत सीईओ ने आम जनता, विभिन्न विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से परिवार सहित मेले में शामिल होने की अपील की है।
कलेक्टर की अपील
ग्वालियर की कलेक्टर रुचिका चौहान ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारें और स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद खरीदें। इससे ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की ‘लोकल फॉर वोकल’ की परिकल्पना को मजबूती मिलेगी।
मेले का उद्देश्य
यह मेला न केवल ग्रामीण उत्पादकों और शिल्पकारों को मंच प्रदान करता है, बल्कि शहरवासियों को स्थानीय उत्पादों और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सीधे जुड़ने का अवसर भी देता है।