पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर धानक्या में रोजगार सहायता शिविर
जयपुर, 25 सितंबर (हि.स.) – पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर आज धानक्या राष्ट्रीय स्मारक, जयपुर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, जयपुर द्वारा आयोजित किया गया है।
उप निदेशक नवरेखा ने बताया कि शिविर में विनिर्माण, लॉजिस्टिक, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, सिक्योरिटी, कॉल सेंटर, बीमा सहित लगभग 20 निजी नियोक्ता युवाओं का मौके पर साक्षात्कार लेकर प्राथमिक चयन करेंगे।
शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। रोजगार के इच्छुक माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और आईटीआई/पॉलिटेक्निक योग्यताधारी युवा अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल और छाया प्रति के साथ शामिल हो सकते हैं।
उप निदेशक ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएँ और रोजगार संबंधी जानकारी एवं संभावित नौकरी की दिशा में पहला कदम बढ़ाएँ। यह रोजगार सहायता शिविर पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के महत्व को ध्यान में रखते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।