कांग्रेस ने पशुपालकों की समस्याओं को लेकर सौंपा मांग पत्र
पूर्वी सिंहभूम, 25 सितंबर। जिला कांग्रेस ने गुरुवार को पशुपालकों की समस्याओं को लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के पशुपालकों के सामने गंभीर चुनौतियाँ हैं और इनके स्थायी समाधान की जरूरत है।
मुख्य मांगें
मांग पत्र में कई अहम बिंदु शामिल किए गए—
- दुधारू गाय-भैंस, बकरी, भेड़, मुर्गी और सूकर जैसे पशुधन को अनुदान पर उपलब्ध कराना।
- पशुपालन शेड निर्माण व पानी की सुविधा के लिए सौर टंकी लगाना।
- बागबेड़ा, जुगसलाई और मानगो जैसे केंद्रों में गोबर प्रसंस्करण इकाई स्थापित करना।
- मृत पशुओं के शव प्रबंधन हेतु श्मशान घाट और उपकरण उपलब्ध कराना।
पशु चिकित्सा और ढुलाई
कांग्रेस ने पशु चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने, दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और दुग्ध उत्पादों की ढुलाई के लिए पशुपालकों को इलेक्ट्रिक ऑटो अनुदान पर देने की भी मांग की।
बीमा और प्रशिक्षण
सभी दुधारू व पालतू पशुओं का बीमा लागू करने, ग्राम व प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र खोलने और चारा व चोकर पर सब्सिडी उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया।
आजीविका और रोजगार
दुबे ने कहा कि जिले में हजारों परिवार पशुपालन से आजीविका चलाते हैं। यदि सरकार समय पर संसाधन और तकनीक दे, तो दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा और ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। इससे पलायन पर भी रोक लगेगी।