दो दिवसीय समारोह की शुरुआत
इंदौर, 27 सितंबर। मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण एवं संगीत संध्या समारोह का आयोजन इंदौर के वीआईपी परस्पर नगर स्थित लता मंगेशकर सभागार में किया जा रहा है। पहले दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत प्रस्तुति दी जाएगी।
मुख्य कार्यक्रम और सम्मान
मुख्य समारोह 28 सितंबर को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी करेंगे। इस अवसर पर वर्ष 2024 के लिए संगीत निर्देशक शंकर-एहसान-लॉय और वर्ष 2025 के लिए पार्श्व गायक सोनू निगम को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से विभूषित किया जाएगा।
सांगीतिक संध्या
अलंकरण के बाद संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पार्श्व गायक अंकित तिवारी और उनके दल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह का उद्देश्य संगीत और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना है। प्रथम दिवस की संध्या में प्रमुख कलाकार सृष्टि जगताप, निष्ठा कंडारा, शुभ्रा अग्निहोत्री, मानसी पाण्डे सहित कई युवा कलाकार मंच साझा करेंगे। प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।