वाराणसी: अतहर जमाल लारी बोले – अलग धर्म से प्यार पर आपत्ति समझ से परे
वाराणसी, 27 सितम्बर। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने कहा कि सभी को अपने धर्म से प्यार करने का अधिकार है और इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “कोई आई लव मोहम्मद कहे, कोई आई लव महादेव कहे, आई लव क्राइस्ट, आई लव गुरु नानक, आई लव बुद्ध कहे – इस पर आपत्ति करना समझ से परे है।”
अतहर जमाल लारी ने कहा कि वाराणसी और प्रदेश में लव पोस्टर विरोध भी पूरी तरह समझ से परे है। उन्होंने बरेली में हुई घटना पर कहा कि यह जांच का विषय है और जांच के बाद ही कोई टिप्पणी करना उचित होगा।
उनका बयान व्यक्तिगत स्वतंत्रता और धार्मिक प्रेम की स्वीकृति की दिशा में अहम माना जा रहा है।