Wed, Feb 5, 2025
15 C
Gurgaon

महायोगी पायलट बाबा के गेठिया आश्रम की संपत्ति पर कब्जे का आरोप, एसएसपी को पत्र

नैनीताल, 9 जनवरी (हि.स.)। महायोगी पायलट बाबा के नैनीताल जनपद के गेठिया में स्थित आश्रम की संपत्ति पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में पायलट बाबा के शिष्य स्वामी मंगल गिरि ने नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गुरुवार को शिकायती पत्र दिया है। पत्र में 8 लोगों पर आश्रम व महायोग फाउंडेशन की संपत्ति को हड़पने के षड्यंत्र का गंभीर आरोप लगाया है।

शिकायत में कहा गया है कि महायोगी पायलट बाबा (कपिल अद्वैत) की गत 20 अगस्त 2024 को हुई महासमाधि के बाद से 8 लोग-मनोज कुमार पुत्र हवा सिंह निवासी बैलपड़ाव, पत्तापानी नैनीताल, अमर अनिल सिंह पुत्र भुवनेश्वर सिंह निवासी ग्राम रेडिया थाना चेनारी जिला रोहतास बिहार, चंद्रकला पांडे पुत्री मोहन दास पांडे निवासी 67 एच ब्लॉक लक्ष्मी विहार विकासपुरी दिल्ली, चेतना पुत्री देवेंद्र कुमार निवासी ए-65 पंचवटी सोसाइटी विकासपुरी दिल्ली, मुकेश कुमार सिंह पुत्र अज्ञात निवासी फ्लैट नंबर 1102 हाईलैंड अपार्टमेंट सेक्टर-12 द्वारका दिल्ली, जेबी सिंह सहरावत पुत्र अज्ञात निवासी 67 लक्ष्मी विहार विकासपुरी दिल्ली, अजय कुमार सिंह पुत्र ददन सिंह निवासी 6/61 सी तीसरा तल्ला मोती नगर दिल्ली, जय प्रकाश पुत्र कामता प्रसाद निवासी 875/1 मेन बाजार दिनारा शिवपुरी मध्य प्रदेश गेठिया आश्रम की चल-अचल संपत्ति को छल-कपट और कूट रचित दस्तावेजों के सहारे कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी आरोप लगाया है कि इन्होंने आश्रम में स्थित ‘महायोगी पायलट बाबा कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड रिसर्च’ की स्थापना के लिए फाउंडेशन के दस्तावेजों को कूटरचना कर इसमें स्वामी मंगल गिरि के नाम की जगह मनोज कुमार लिख दिया है। साथ ही अलग-अलग दस्तावेजों में हेरफेर कर बैंकों में खाते भी खोले हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि इन सभी ने षड्यंत्र के तहत पायलट बाबा की फर्जी वसीयत तैयार कर फाउंडेशन व आश्रम की अन्य संपत्तियों को हड़पने का प्रयास किया है। यहां तक कि अमर अनिल सिंह ने खुद को महायोग फाउंडेशन का फर्जी तरीके से स्वयंभू अध्यक्ष घोषित कर दिया है। यह भी आरोप लगाया है कि इन लोगों ने महायोगी पायलट बाबा की बीमारी के दौरान लापरवाही बरतकर उन्हें मार दिया है। यह भी बताया है कि स्वामी मंगल गिरि ने पूर्व में भी तल्लीताल थाने में इस संबंध में शिकायत की थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। लिहाजा उन्होंने इस संबंध में थाना तल्लीताल में शिकायत दर्ज कराने की मांग की है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img