स्वरोजगार योजनाओं से रोजगार सृजन बढ़ाने पर जोर
उत्तरकाशी, 27 सितंबर। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र समिति एवं जिला प्राधिकृत समिति की बैठक में स्वरोजगार योजनाओं के व्यापक लाभ पर विशेष चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेशकों को सभी आवश्यक स्वीकृतियां समयबद्ध रूप से प्रदान की जाएं और उद्योग स्थापना में आ रही किसी भी अड़चन को प्राथमिकता से दूर किया जाए।
स्वरोजगार और रोजगार के अवसर
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शैली डबराल ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वरोजगार जैसी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना लक्ष्य होना चाहिए। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय लोगों की आजीविका में सुधार होगा।
तकनीक और ग्रीन एनर्जी को प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नई तकनीकों से जुड़े आवेदन प्राथमिकता के साथ निपटाए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की नीति को अमल में लाने के लिए संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
निवेश की समीक्षा
जिलाधिकारी ने एमएसएमई नीति 2015 के तहत स्थापित 53 इकाइयों का मूल्यांकन किया। इसमें होटल, सोलर प्लांट, बागवानी, खाद्य प्रसंस्करण, मिनरल वाटर, पेट्रोल पंप और ब्रिक-टाइल्स निर्माण शामिल थे। विलंब से प्रस्तुत दावों पर उद्यमियों से कारण जानकर समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा।