डामरीकरण का शुभारंभ
उत्तरकाशी, 27 सितंबर। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने विकास खंड पुरोला के कंडियाल–गुंदियाट मोटर मार्ग के किमी 7 से किमी 1–4 तक डामरीकरण का शुभारंभ किया। परियोजना की स्वीकृत लागत 2 करोड़ 44 लाख 78 हजार रुपये है।
सरकार की प्राथमिकता
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों को अब सड़क मार्ग से जोड़ा जा चुका है। इस मोटर मार्ग के डामरीकरण से सरबडियार पट्टी और बनाल पट्टी तक आवागमन और परिवहन सुगम होगा।
मौके पर उपस्थित लोग
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र पंवार, ओबीसी आयोग के सदस्य मोहब्बत नेगी, मंडल महामंत्री शिशपाल रावत, पूर्व जिलापंचायत सदस्य गोविन्द राम नौटियाल, कंडियाल गांव के प्रधान गोविन्द ज्याड़ा, निवर्तमान प्रधान बीजू पंवार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विकास कार्य का महत्व
डामरीकरण के बाद ग्रामीण इलाकों में आवागमन आसान होगा, स्थानीय उत्पादों का परिवहन सुचारू होगा और ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार आएगा। यह परियोजना क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।