बेतिया: बस ने ट्रक में मारी टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल
बेतिया, 27 सितंबर। पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर गोपालगंज मुख्य हाईवे पर शनिवार दोपहर सिवान से बेतिया आ रही दानिस बस ने आगे चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया।
घटना स्थल पर आसपास के किसान और पशुपालक तुरंत पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम पहुंची और घायलों को नौतन पीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को बेतिया रेफर किया गया। वहीं, नौतन पीएचसी में इलाजरत घायलों में सिवान की सफीना शहनाज, मोहम्मद छवरिया और कठैया विशुनपुरा के साहेब महतो शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, बस बरियारपुर के पास ट्रक को ओवरटेक करना शुरू कर रही थी। ट्रक चालक ने बस की हरकत देख वाहन इधर-उधर चलाना शुरू किया। इसी दौरान बस ने ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और घायलों का इलाज जारी है। घटना की जांच और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
इस दुर्घटना से हाईवे पर सावधानी बरतने और वाहन चालकों द्वारा नियमों का पालन करने की जरूरत पर फिर से ध्यान गया है।