मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का आरोपी गुलफाम गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 28 सितंबर। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में रविवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अनुज चौधरी ने बताया कि थाना खैरगढ़ प्रभारी राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त गुलफाम साती हाथवंत रोड पर साखिनी चौराहा के पास मौजूद है और फरार होने की कोशिश में है।
सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध को रोका गया तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी गुलफाम को पैर में गोली लग गई।
घायल आरोपी की पहचान गुलफाम पुत्र चिराग निवासी रसूलपुर टंकी थाना रसूलपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक मिस कारतूस बरामद किया है।
फिलहाल आरोपी का इलाज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।