मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में जारी बारिश, 19 जिलों में यलो अलर्ट
जयपुर, 29 सितंबर (हि.स.) – मानसून की विदाई के बावजूद राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक प्रदेश के 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
बारिश के पीछे का सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन सिस्टम ओडिशा और आंध्र प्रदेश होते हुए महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की सीमा तक पहुंच गया है। यह सिस्टम अब गुजरात से होकर अरब सागर की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना है और 2 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
प्रभावित जिले और संभाग
जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच बादल छाए रह सकते हैं। तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
हाल की बारिश के आंकड़े
- उदयपुर: डबोक 1.4 मिमी, ऋषभदेव 4 मिमी, लसाड़ियां 3.5 मिमी, सेमरी 3 मिमी
- चित्तौड़गढ़: निम्बाहेड़ा 18 मिमी, बड़ी सादड़ी 4 मिमी, डूंगला 6 मिमी, भदेसर 3 मिमी
- प्रतापगढ़: अरनोद 6 मिमी, छोटी सादड़ी और दलोत 2-2 मिमी, प्रतापगढ़ शहर 3 मिमी
- जालोर: भीनमाल 7 मिमी
- झालावाड़: पिरावा और शहर 4-4 मिमी
- बांसवाड़ा: सलोपत 8 मिमी, गढ़ी 5 मिमी, बांसवाड़ा शहर 6 मिमी
जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ डूंगरपुर, अलवर, कोटा सहित कई जिलों में भी बादल छाए रहे और हल्की बरसात हुई।
मौसम विभाग ने जनता से अनुरोध किया है कि बारिश और तेज हवाओं के दौरान सावधानी बरतें, वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखें और संबंधित विभागों की चेतावनियों का पालन करें।