राजस्थान: ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान
जयपुर, 29 सितंबर (हि.स.) – राजस्थान में ग्रामीण सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है। 17 सितम्बर से शुरू हुए इन शिविरों का उद्देश्य सुशासन को गांव-गांव तक पहुंचाना और विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करना है।
26 सितम्बर तक प्रदेश में कुल 4,121 ग्रामीण सेवा शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। राजस्व विभाग ने 8,801 भूमि विभाजन प्रकरण और 52,996 नामांतरण प्रकरण निस्तारित किए। इसके अलावा 58,772 लंबित फार्मर रजिस्ट्री पूरी की गई और 64,106 पट्टों का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य और पशुपालन
शिविरों में स्वास्थ्य क्षेत्र में 1,53,715 महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग, 49,355 बच्चों का टीकाकरण और 3,27,983 व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। पशुपालन के तहत मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 85,657 पॉलिसियां वितरित की गईं और 2,54,405 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया।
बिजली और आधार सेवाएं
बिजली विभाग ने 20,536 विद्युत समस्याओं का समाधान किया। इसके अलावा 3,422 नए कनेक्शन जारी किए गए और 10,491 मीटर तथा 2,011 ट्रांसफार्मर ठीक किए गए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 4,30,813 परिवारों/सदस्यों की आधार सीडिंग पूरी की गई।
सामाजिक कल्याण और महिला सशक्तिकरण
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 29,153 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। प्रधानमंत्री जन धन योजना में 34,327 नए बैंक खाते खोले गए। आपदाओं में क्षतिग्रस्त मकानों के प्रकरणों का निस्तारण किया गया और जरूरतमंदों को 2,404 कृत्रिम अंग वितरित किए गए।