शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.) – शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख नजर आ रहा है। बाजार खुलते ही बिकवाली का मामूली दबाव बना, लेकिन थोड़ी देर बाद खरीदारों ने मजबूत लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी को तेजी दी। पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत और निफ्टी 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में सिप्ला, टाइटन, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयर 0.90 से 1.55 प्रतिशत तक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं एक्सिस बैंक, टाटा कंज्यूमर, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टूब्रो और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 0.16 से 1.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
आज सुबह तक 2,161 शेयरों में सक्रिय ट्रेडिंग हो रही थी। इसमें से 1,459 शेयर हरे निशान में और 702 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 हरे निशान में थे, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 हरे निशान में बने हुए थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 162.31 अंक की मजबूती के साथ 80,588.77 अंक पर खुला। शुरुआती बिकवाली से सूचकांक थोड़ा गिरा, लेकिन खरीदारों की मजबूती से यह बढ़त में आ गया। सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 332.04 अंक की तेजी के साथ 80,758.50 अंक पर कारोबार कर रहा था।
एनएसई का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 73.85 अंक उछलकर 24,728.55 अंक पर खुला। बिकवाली के बाद 24,668.15 अंक तक गिरने के बावजूद लिवाली के दबाव से सूचकांक में तेजी बनी रही। सुबह 10:15 बजे निफ्टी 104.10 अंक बढ़कर 24,758.80 अंक पर कारोबार कर रहा था।
पिछले कारोबारी सप्ताह के अंत में सेंसेक्स 733.22 अंक की कमजोरी के साथ 80,426.46 अंक पर और निफ्टी 236.15 अंक गिरकर 24,654.70 अंक पर बंद हुआ था। आज सुबह के कारोबार ने बाजार में तेजी की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।