कोलकाता में दुर्गा पूजा की सप्तमी पर उमड़ा जनसैलाब, पंडालों में लगी लंबी कतारें
कोलकाता, 29 सितंबर (हि. स.) – दुर्गा पूजा की सप्तमी पर रविवार रात राजधानी कोलकाता की सड़कों पर श्रद्धालुओं और दर्शकों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखों लोग शहर के विभिन्न पंडालों में थीम, लाइटिंग और कलाकृतियों का आनंद लेने पहुंचे।
षष्ठी से ही भीड़ का सिलसिला शुरू हो गया था, लेकिन सप्तमी की रात यह और अधिक बढ़ गया। सरकारी और गैर-सरकारी दफ्तरों के बंद रहने से लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ देर रात तक पंडालों में जुटे रहे। प्रमुख पंडालों में जैसे कि संतोष मित्रा एस्कवायर, सुरुचि संघ, शिवपुर मंदिर तला, खिदिरपुर 74 पल्ली, चक्रबेरिया, बकुलबागान, बदामतला आसाढ़ संघ, गरियाहाट हिंदुस्तान क्लब, त्रिधारा हिंदुस्तान सार्वजनिक, शिव मंदिर और बागबाजार राजबाड़ी में लगभग एक-एक किलोमीटर लंबी कतारें लगीं। दर्शकों को दर्शन के लिए 2-2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
भीड़ के बीच नशे में धुत लोगों और मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रही, ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
भारी भीड़ का असर ट्रेनों, मेट्रो और बसों पर भी देखा गया। हावड़ा और सियालदह मंडल की ट्रेनों में ठसाठस भीड़ रही। मेट्रो में इस साल रिकॉर्ड भीड़ दर्ज की गई। षष्ठी के दिन 9.11 लाख यात्रियों ने मेट्रो का इस्तेमाल किया, जबकि सप्तमी पर यह संख्या और बढ़ने की संभावना जताई गई।