डेहरी आन सोन में ट्रक-टेम्पू टक्कर, तीन की मौत, एक गंभीर घायल
डेहरी आन सोन, 29 सितंबर (हि.स.) – बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और ऑटो टेम्पू की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में 30 वर्षीय ऑटो चालक चितरंजन यादव, 10 वर्षीय आयुष कुमार और 8 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी शामिल हैं। घायल महिला सुनीता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घायल महिला बलवंत यादव की पत्नी बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक चितरंजन यादव अपने घर लौट रहे थे, जिसमें वह अपनी बहन और भांजा को लेकर आ रहा था। टक्कर स्थानीय पेट्रोल पंप के समीप हुई।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और दुर्घटना स्थल से ट्रक जब्त कर लिया।
पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों की लापरवाही और उच्च गति के कारण हुआ माना जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और घायल महिला के इलाज का विशेष ध्यान रखने का आश्वासन दिया। हादसे ने इलाके में शोक और सुरक्षा के प्रति चेतावनी का माहौल पैदा कर दिया है।