अवैध रूप से भारत में रह रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार
नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.) – राजधानी दिल्ली में पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रह रहे होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान मोहम्मद अब्दुल अजीज मियां और मोहम्मद रफीकुल के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि ये दोनों पिछले दो साल से बिना वैध वीजा और दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे।
दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की ऑपरेशन सेल को सूचना मिली थी कि महिपालपुर क्षेत्र में एक अवैध बांग्लादेशी नागरिक नाम बदलकर नौकरी कर रहा है। इस सूचना की पुष्टि के बाद इंस्पेक्टर विजय बालियान की टीम ने छापेमारी की। मौके पर पुलिस को दो संदिग्ध मिले।
पूछताछ के दौरान जब उनसे वैध वीजा और यात्रा संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो दोनों कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में उन्होंने खुद स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी नागरिक हैं और लंबे समय से भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इसके बाद उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को सौंप दिया गया है। एफआरआरओ की मदद से दोनों को बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे मामलों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।