मेरठ-एनसीआर ड्रग्स डिलीवरी गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 37.79 किलोग्राम गांजा बरामद
नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.) – दक्षिण जिले के अम्बेडकर थाना पुलिस ने मेरठ से दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स डिलीवरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने 27 सितंबर को दिल्ली, नोएडा और मेरठ में छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपितों प्रमोद कुमार, संजय चतुर्वेदी और अनित सोम के कब्जे से 37.79 किलोग्राम गांजा, एक बाइक और एक कार बरामद की। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि आरोपितों ने एक ऐप के जरिए आर्डर बुक करके ड्रग्स की डिलीवरी की।
जांच में सामने आया कि मेरठ निवासी अनित सोम इस गिरोह का मुख्य आरोपी था। वह ऐप पर आर्डर बुक करता था और गांजा प्रमोद कुमार तक पहुंचता था। प्रमोद ने ड्रग्स को बताए गए पते पर डिलीवरी करने का काम किया। वहीं, नोएडा निवासी संजय चतुर्वेदी, प्रमोद तक गांजा पहुंचाने और डिलीवरी का पता बताने में शामिल था।
27 सितंबर को पुलिस ने मदनगीर गांव में ट्रेप लगाकर 1.761 किलोग्राम गांजा के साथ प्रमोद कुमार को पकड़ा। उसके बाद संजय चतुर्वेदी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 676 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद मेरठ के सलावा गांव में अनित सोम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 35.34 किलोग्राम गांजा और कार जब्त की गई।
पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन से मेरठ और एनसीआर क्षेत्र में ड्रग्स की सप्लाई चैन को भारी झटका लगा है। आरोपितों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
इस कार्रवाई से यह संदेश भी जाता है कि पुलिस ड्रग्स तस्करी और ऐप आधारित अपराधों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। भविष्य में ऐसे गिरोहों के खिलाफ सतर्कता और निगरानी बढ़ाई जाएगी।