डोहा स्ट्राइक पर नेतन्याहू ने जताया खेद, कतर पीएम व ट्रम्प संग तीन-तरफा बातचीत
वॉशिंगटन, 29 सितंबर (हि.स.) – व्हाइट हाउस ने सोमवार को जानकारी दी कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में डोहा स्ट्राइक पर खेद व्यक्त किया। इस तीन-तरफा कॉल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी शामिल थे।
बयान के अनुसार, नेतन्याहू ने कतर की संप्रभुता के उल्लंघन पर भी खेद जताया और भरोसा दिलाया कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी।
इस बातचीत में तीनों नेताओं ने गाजा युद्ध को समाप्त करने के प्रस्ताव, मध्य पूर्व में सुरक्षित वातावरण बनाने के अवसर, और दोनों देशों के बीच बेहतर समझ पर चर्चा की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रम्प ने नेतन्याहू से गाजा के लिए तैयार किए गए शांति प्रस्ताव का समर्थन करने का आग्रह किया। इस प्रस्ताव का उद्देश्य लगभग दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करना और इजराइल के अंतरराष्ट्रीय अलगाव को कम करना है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह प्रस्ताव स्वीकार होता है, तो इससे न केवल गाजा में शांति स्थापित हो सकती है बल्कि मध्य पूर्व में राजनयिक संतुलन और आर्थिक सहयोग को भी बढ़ावा मिल सकता है।
डोहा स्ट्राइक को लेकर कतर ने पहले ही चिंता जताई थी। अब नेतन्याहू की ओर से खेद प्रकट करने और ट्रम्प के मध्यस्थता प्रयासों से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में हालात सामान्य हो सकते हैं।