जयपुर, 30 सितंबर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने टोंक रोड के पास सालिगरामपुरा फाटक पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस आरओबी से रोजाना करीब 60 हजार वाहन चालक फाटक पर लगने वाले जाम से राहत पाएंगे। सालिगरामपुरा फाटक पर रोजाना बड़ी संख्या में ट्रेन गुजरती है, जिससे दिनभर जाम की समस्या रहती थी।
सालिगरामपुरा आरओबी लगभग 700 मीटर लंबी और 17.02 मीटर चौड़ी चार लेन की होगी। यह वृंदावन गार्डन चौराहे से टोंक रोड तक बनेगा। निर्माण कार्य मैसर्स विष्णु प्रकाश ए. पुगलिया कंपनी द्वारा किया जा रहा है और इसे अगस्त 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में पाइल टेस्टिंग और अन्य प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, और पाइलिंग का काम शुरू हो गया है। इस परियोजना पर कुल 77 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इसी तरह, सीबीआई फाटक पर भी आरओबी निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यह आरओबी 950 मीटर लंबी और 17.20 मीटर चौड़ी होगी। इस परियोजना की लागत 95.77 करोड़ रुपये है और इसे भी दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है। इस आरओबी के माध्यम से खो-नागोरियान से 7 नंबर चौराहे तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
इसके अतिरिक्त हल्के वाहनों के लिए फाटक क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा। अंडरपास की चौड़ाई चार-चार मीटर होगी, जिसमें 7.5 मीटर चौड़ी सर्विस लेन और डेढ़ मीटर का फुटपाथ भी शामिल होगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद जयपुर में फाटक पर लगने वाले जाम और यातायात समस्याओं में महत्वपूर्ण राहत मिलेगी।
जेडीए अधिकारियों के अनुसार, ये परियोजनाएं शहर के ट्रैफिक प्रवाह को बेहतर बनाने और आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही हैं।