लातेहार, 3 अक्टूबर।
लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कॉलेज के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार कमल कुजूर (30) की मौत हो गई। कमल लातेहार जिले के बरवाडीह के निवासी थे। वे एक प्राइवेट स्कूल में पीटी टीचर के रूप में कार्यरत थे और बरवाडीह में मुफ्त फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर भी संचालित करते थे।
बताया गया कि कमल अपने मोटरसाइकिल से लातेहार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान डिग्री कॉलेज के निकट सामने से आ रहे पिकअप वाहन से उनकी मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल कमल को स्थानीय पुलिस की मदद से मनिका अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया।
कमल कुजूर अपने क्षेत्र में खेलकूद और फिटनेस प्रशिक्षण के लिए लोकप्रिय थे। बरवाडीह के सामाजिक कार्यकर्ता शशि शेखर ने बताया कि कमल हॉकी और फुटबॉल दोनों खेलों में माहिर थे। वह सेना और सुरक्षा बल में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण भी देते थे।
कमल के निधन से बरवाडीह और लातेहार के लोगों में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोग और छात्रों ने उनके योगदान और खेलकूद के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को याद करते हुए संवेदना प्रकट की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।