सड़क हादसा
औरैया, 6 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के भाउपुर गांव में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्राइवेट बस के चालक दिलीप पाठक (45) इटावा की ओर से आ रही तेज रफ्तार वैन की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों का आक्रोश
घटना की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मृतक को पहचानने के बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी। परिजन भी जल्द ही पहुंचे और आक्रोश जताते हुए इटावा-कानपुर हाइवे पर जाम लगा दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
प्रशासन का हस्तक्षेप
जाम में फंसी कानपुर देहात की दो अधिकारियों की गाड़ी भी अटक गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस मौके पर पहुंची और वैन चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर जाम समाप्त हुआ।
पुलिस जांच
सदर कोतवाली के कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर वैन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।