मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा
रायपुर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (सोमवार) एक दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करना है।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात
मुख्यमंत्री साय राष्ट्रपति को जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण देंगे। इसके साथ ही वे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से भी भेंट करेंगे और उन्हें राज्योत्सव कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देंगे।
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ में यह कार्यक्रम सरगुजा जिले में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री का कहना है कि कार्यक्रम में राज्य की जनजातीय संस्कृति और गौरव को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।