भीम महाबहादुर जोरा ढेर
नई दिल्ली में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी भीम महाबहादुर जोरा ढेर हो गया। दक्षिण पूर्वी जिले की स्पेशल स्टाफ और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात कार्रवाई की।
अपराधी की जानकारी
भीम महाबहादुर जोरा नेपाल के कैलाली जिले के लालपुर निवासी 39 वर्षीय अपराधी था। वह कई राज्यों में हत्या, डकैती और लूटपाट के छह से अधिक गंभीर मामलों में वांछित था। मई 2024 में जंगपुरा में डॉ. पॉल की हत्या के मामले में भी वह वांछित था।
मुठभेड़ की घटनावली
पुलिस को सूचना मिली कि भीम जोरा दिल्ली-हरियाणा सीमा पर दिखाई दिया है। पुलिस टीम ने उसे घेरने का प्रयास किया। अचानक उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में पांच राउंड फायर किए। इस मुठभेड़ में भीम महाबहादुर जोरा ढेर हो गया।
बरामद सामान
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने ऑटोमैटिक पिस्टल, जिंदा कारतूस, तीन खाली खोल और घर तोड़ने के औजारों से भरा बैग बरामद किया। अधिकारियों के अनुसार वह देशभर में सक्रिय गिरोह का सदस्य था।
वांछित अपराधी और इनाम
भीम महाबहादुर जोरा दिल्ली, गुरुग्राम, गुजरात और बेंगलुरु में कई गंभीर अपराधों में वांछित था। गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की समय पर कार्रवाई से बड़े अपराधी का सफाया हुआ। इस मुठभेड़ ने सुरक्षा एजेंसाओं की तत्परता और हिम्मत को साबित किया।