बीकानेर, 07 अक्टूबर। इस बार बीकानेर में दीपोत्सव मेला 2025 नए रंग-रूप के साथ 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। यह मेला एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर और रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी भवन, पंचशती सर्किल, सादुलगंज में लगेगा।
तीन दिवसीय इस मेले का उद्देश्य केवल खरीदारी तक सीमित नहीं है, बल्कि संस्कृति, साहित्य, सेवा और सम्मान का अनूठा संगम भी प्रस्तुत करना है। मेले में स्टॉल बुकिंग पहले ही जोर पकड़ चुकी है। शुरुआती 35 स्टॉल्स में से 20 बुक हो चुके हैं। शेष स्टॉल्स के लिए स्थानीय विक्रेताओं, खासकर महिलाओं को आमंत्रित किया जा रहा है।
रोटरी रॉयल्स के राजेश बवेजा के अनुसार, यह मेला ‘वोकल फॉर लोकल’ के उद्देश्य के साथ स्थानीय व्यवसायियों को प्रोत्साहित करने और आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। मेले में स्थानिक सेवाभावी संस्थाओं, विकलांग बच्चों और शहीद सैनिकों के परिवारों की सहायता करने वाले कार्यक्रमों के उत्पादों की बिक्री भी होगी।
मेला परिसर में 35 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिनमें हस्तशिल्प, गृह उपयोगी वस्तुएं, परिधान, गिफ्ट आइटम और दीपावली से जुड़ी सामग्री उपलब्ध होगी। प्रत्येक दिन तीन मंचीय कार्यक्रम होंगे, जिसमें डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स का अवॉर्ड सेरेमनी, शास्त्र और रामायण पर विचार-विमर्श, बेबी शो, रंगोली, मेहंदी और ड्रेस प्रतियोगिताएं, तथा ओपन माइक मंच पर रचनात्मक प्रस्तुतियां शामिल हैं।
एडिटर संगठन के उपाध्यक्ष योगेश खत्री ने बताया कि व्यापक मीडिया प्रचार के कारण प्रॉपर्टी, होम डेकोरेशन, ज्वेलरी और स्पीच थेरेपी व्यवसायों ने उत्साहपूर्वक स्टॉल बुक किए हैं। आयोजकों का उद्देश्य है कि हर वर्ग अपने अंदाज में दीपोत्सव का आनंद ले और स्थानीय व्यवसायियों को नए अवसर प्रदान हो।