नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के पास टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने का सुनहरा मौका होगा। भारत सीरीज़ में पहले ही 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।
अहमदाबाद टेस्ट में शानदार 104 नाबाद रन और चार विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने रवींद्र जडेजा इस समय अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 86 टेस्ट में 3,990 रन बनाए हैं और केवल 10 रन दूर हैं इस उपलब्धि से। उनका औसत 38.73 है, जिसमें 6 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। इस साल उन्होंने 7 टेस्ट में 659 रन बनाए हैं, औसत 82.37 रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में उनके बल्ले से 516 रन आए थे।
वहीं केएल राहुल भी शानदार लय में हैं। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में अपने घरेलू मैदान पर नौ साल बाद शतक लगाया था। राहुल अब तक 64 टेस्ट में 3,889 रन बना चुके हैं और उन्हें 4,000 रन तक पहुंचने के लिए 111 रन की जरूरत है। उनका औसत 36.00 है, जिसमें 11 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं।
इस साल राहुल का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है — 7 मैचों में 649 रन, औसत करीब 50 का। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में उन्होंने 532 रन बनाए और कई अहम पारियां खेलीं।
10 अक्टूबर से शुरू होने वाले दिल्ली टेस्ट में क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इन दोनों बल्लेबाजों पर रहेंगी, जो एक ही मैच में ऐतिहासिक 4,000 रन का आंकड़ा छू सकते हैं और भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।