विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज
जन सुराज पार्टी ने जन सुराज पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी को तेज कर दिया है। बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी चयन को लेकर संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की बैठक आयोजित की जा रही है।
सहरसा में संपन्न बैठक
आज बुधवार को सहरसा विधानसभा में पार्टी के सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्य, संभावित प्रत्याशी और संगठन पदाधिकारी राज्य मुख्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में बैठक में शामिल हुए। उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में विचार व्यक्त किए।
राय और रिपोर्टिंग
सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में पर्यवेक्षक को सौंप दी। राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक इन रायों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर पार्टी नेतृत्व को प्रस्तुत करेंगे। यह प्रक्रिया 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार की सभी विधानसभाओं में जारी है।
पूर्व स्तर की समीक्षा
पार्टी ने पहले भी प्रत्याशी चयन को लेकर दो स्तरों पर संगठन पदाधिकारियों से राय ली है। अब विधानसभा स्तर पर सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों से राय लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
प्रमुख उपस्थित सदस्य
बैठक में जिला अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, जिला पर्यवेक्षक अमृत राज, जिला युवा अध्यक्ष अनिल कुमार महतो, जिला संरक्षक अरविंद खा, प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र खा, संभावित प्रत्याशी श्रवण कुमार, युवा नेता सोहन झा, प्रिंस झा, कुमारी नूतन और अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जन सुराज पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए यह बैठक पार्टी संगठन और प्रत्याशी चयन में पारदर्शिता और सदस्य सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।