तेल अवीव, 9 अक्टूबर (हि.स.)।
इजराइल और हमास के बीच नए युद्धविराम समझौते की खबर से देशभर में उम्मीद और खुशी की लहर है। बंधक बने लोगों के परिवार अपने प्रियजनों की वापसी की आस में भावुक हैं।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा कि इस समय पूरे इजराइल का दिल बंधकों और उनके परिवारों के साथ धड़क रहा है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “भविष्यवक्ता यिर्मयाह ने कहा था — वे दुश्मन के देश से लौटेंगे, और बच्चे अपनी सीमाओं पर लौट आएंगे।”
रक्षामंत्री इजराइल काट्ज ने इस समझौते को “बहुत बड़ा आशीर्वाद” बताया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त किया। काट्ज ने कहा कि यह सफलता उन सभी सैनिकों और अधिकारियों के परिश्रम का परिणाम है जिन्होंने इस मिशन को संभव बनाया।
उन्होंने लिखा, “मैं बंधकों के परिवारों को उनके प्रियजनों की संभावित वापसी के लिए बधाई देता हूं। पूरा इजराइल इस क्षण की प्रतीक्षा में है।”
विपक्षी नेता यायर लैपिड ने एक्स पर लिखा, “हम अपने बच्चों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। धन्यवाद ट्रंप!” वहीं, पूर्व रक्षामंत्री बेनी गैंट्ज़ ने कहा, “हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। हमारी प्रार्थना है कि सभी अपहृत लोग जल्द अपने घर लौटें।”
इस समझौते के बाद इजराइल में आशा और एकजुटता का माहौल है। नागरिकों और राजनीतिक दलों ने इसे मानवीय विजय करार दिया है।