मप्र में कफ सीरप से बच्चों की मौत
छिंदवाड़ा, 10 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कफ सीरप मौत की संख्या अब तक 23 तक पहुंच गई है। यह कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से हुई किडनी संक्रमण की वजह से हुआ।
गिरफ्तारी और एसआईटी कार्रवाई
‘कोल्ड्रिफ’ कफ सीरप बनाने वाली तमिलनाडु की कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक जी. रंगनाथन को मप्र की विशेष जांच टीम (एसआईटी) चेन्नई से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर छिंदवाड़ा लाया गया। एसआईटी ने रंगनाथन को शुक्रवार को परासिया कोर्ट में पेश किया।
हालात और मौतों का आंकड़ा
बीते एक माह में लगातार बच्चों की मौत हो रही है। गुरुवार दोपहर को मोरडोगरी परासिया निवासी 1 वर्षीय गर्विक पवार ने नागपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह मृत बच्चों की संख्या 23 हो गई।
FIR और जांच
कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाले मालिक रंगनाथन के खिलाफ 5 अक्टूबर को परासिया थाने में FIR दर्ज की गई थी। मप्र सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। टीम ने रंगनाथन को चेन्नई से रात में गिरफ्तार किया और गुरुवार को ट्रांजिट रिमांड के तहत उसे छिंदवाड़ा लाया।
कोर्ट पेशी और आगे की कार्रवाई
एसआईटी की टीम रंगनाथन को सीधे परासिया कोर्ट ले गई। स्थानीय पुलिस ने कोर्ट परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कफ सीरप मौत के इस मामले में आगे की जांच और सुनवाई जारी रहेगी।