वाइब्रेट विलेज विकास में सरकार संकल्पित
उत्तरकाशी, 10 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सीमा क्षेत्र के वाइब्रेट विलेज में बुनियादी सुविधाओं और पर्यटन परियोजनाओं के विकास को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
सिविल-मिलिट्री बैठक में प्रगति पर चर्चा
शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिविल-मिलिट्री लाइजन बैठक हुई। बैठक में सौर ऊर्जा संयंत्र, आरओ प्लांट, दर्शनीय स्थल और कैफे निर्माण, तथा एप्पल प्रोसेसिंग प्लांट स्थापना जैसे परियोजनाओं पर चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
परियोजनाओं की तेजी से कार्यवाही
वाइब्रेट विलेज विकास के लिए ऊर्जा, पेयजल और पर्यटन आधारित परियोजनाओं पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को आवश्यक औपचारिकताएं समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने पर जोर दिया गया।
हर्षिल हैरिटेज फेस्टिवल की योजना
जिलाधिकारी ने हर्षिल क्षेत्र के पर्यटन, संस्कृति और हस्तशिल्प को वैश्विक पहचान देने हेतु 25 से 31 दिसंबर के बीच हर्षिल हैरिटेज फेस्टिवल आयोजित करने के निर्देश दिए। मेले की अवधि और गतिविधियों की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने को कहा गया।
उपस्थित अधिकारी
बैठक में कर्नल हर्षवर्धन शेखावत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाई, सीडीओ एसएल सेमवाल, एसडीएम शालनी नेगी और जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी उपस्थित रहे।