अमेरिका में शटडाउन का 10वां दिन, सियासी गतिरोध बरकरार
वाशिंगटन, 11 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन का अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। शुक्रवार को शटडाउन के 10वें दिन चार हजार से अधिक संघीय कर्मचारियों को छंटनी के नोटिस (RIF) भेजे गए हैं।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, कैपिटल हिल में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन नेताओं के बीच बातचीत बेनतीजा रही। गुरुवार को दोनों दलों के प्रस्ताव सीनेट में आगे नहीं बढ़ पाए।
संघीय एजेंसियों ने कर्मचारियों को भेजे नोटिस
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने स्पष्ट किया कि शटडाउन के दौरान कोई अलग विधेयक पारित नहीं किया जाएगा। इस बीच ट्रंप प्रशासन ने माना है कि सात संघीय एजेंसियों के 4,000 से अधिक कर्मचारियों को छंटनी के नोटिस मिले हैं। इनमें वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग, और शिक्षा विभाग प्रमुख हैं।
विपक्ष और यूनियनों का विरोध
अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज (AFGE) और AFL-CIO ने इस कार्रवाई को लेकर संयुक्त मुकदमा दायर किया है। उन्होंने कहा कि शटडाउन के दौरान कर्मचारियों को नौकरी से निकालना अनुचित है।
सीनेट विनियोजन समिति की अध्यक्ष रिपब्लिकन सीनेटर सुसान कॉलिन्स ने भी OMB निदेशक रस वॉट के फैसले की निंदा की और कहा कि ऐसे कदम से अमेरिकी परिवारों को गहरा नुकसान होगा।
“कर्मचारी अब मोहरे नहीं बनेंगे”
AFGE के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवरेट केली ने कहा, “संघीय कर्मचारी अब राजनीतिक लाभ के लिए मोहरे के रूप में इस्तेमाल किए जाने से थक चुके हैं। कांग्रेस को अब तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा कि एएफजीई के 93 वर्षों के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब किसी प्रशासन ने शटडाउन के दौरान कर्मचारियों को नौकरी से निकाला हो।