भोपाल, 11 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आज से तीन दिवसीय मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट (एमपीटीएम) 2025 का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 6 बजे मुख्य अतिथि के रूप में इसका शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी विशेष रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सहभागिता
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अनुसार, कार्यक्रम में 27 देशों के 100 से अधिक विदेशी टूर ऑपरेटर्स, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर्स, 355 सेलर्स, फिल्म जगत से जुड़े प्रतिनिधि और मीडिया सहित कुल 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें प्रसिद्ध अभिनेता रघुवीर यादव, इंडियन एसोसिएशन फॉर टूर ऑपरेटर्स (IATO) के प्रेसिडेंट रवि गोसाईं, और पर्यटन उद्योग के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित हैं।
निवेश और सहयोग के अवसर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव विशिष्ट आमंत्रित डेलीगेट के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग्स करेंगे और पर्यटन निवेश तथा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। भारत भवन में पर्यटन विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिनसे स्मारकों के आसपास पर्यटन अधोसंरचना और सेवाओं का विकास सुनिश्चित होगा।
‘अतुल्य मध्य प्रदेश’ का अनुभव
एमपीटीएम 2025 के तहत 14 फैम ट्रिप्स का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश से आए 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने खजुराहो, पन्ना, ओरछा, भीमबेटका, मढ़ई, पचमढ़ी, इंदौर, मांडू, उज्जैन और अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। इन यात्राओं ने विदेशी और भारतीय टूर ऑपरेटर्स को राज्य की ग्रामीण संस्कृति, प्राचीन धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य का गहराई से अनुभव कराया।