श्रीनगर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के दो वीर हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सलाम किया।
हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष ने कोकरनाग के किश्तवाड़ रेंज में चरम मौसम का सामना करते हुए आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने सर्वोच्च बलिदान की मिसाल कायम की। उनकी वीरता और निस्वार्थ सेवा ने सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं हमारे सेना के वीरों हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष के सर्वोच्च बलिदान को सम्मान और श्रद्धा के साथ याद करता हूँ। राष्ट्र हमेशा उनके साहस और समर्पण के लिए कृतज्ञ रहेगा। हम इस दुख की घड़ी में शहीदों के परिवारों के साथ एकजुट हैं।”
इस अवसर पर सेना और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। यह पहल सैनिकों के अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति को नमन करने का अवसर बनी।