मीरजापुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। अहरौरा नगर की बेटी प्रांजलि शर्मा ने जिले का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया है। बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स की 2025 परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर उन्हें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल द्वारा कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में आयोजित 30वें दीक्षांत समारोह में प्रदान किया जाएगा।
अहरौरा के कसरहट्टी बाजार निवासी अनिल कुमार शर्मा की पुत्री प्रांजलि वर्तमान में विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उन्होंने न केवल शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त की, बल्कि खेल जगत में भी शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। शटलर के रूप में प्रांजलि ने अंतरविश्वविद्यालयीय, अंतरमहाविद्यालयीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में कई पदक जीते हैं।
प्रांजलि ने अपनी खेल दक्षता बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद की नोएडा अकादमी और चेतन आनंद की हैदराबाद अकादमी से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
उनके परिवार का समाजसेवा में योगदान भी उल्लेखनीय रहा है। उनके दादा स्वर्गीय मेवालाल विश्वकर्मा ने जीवनभर समाजसेवा करते हुए देहदान की, और उनकी दादी ने भी यह परंपरा आगे बढ़ाई।