झज्जर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। त्योहारी सीजन में शहर में बढ़ती भीड़ और जाम से बचने के लिए झज्जर शहर के अंदर से होकर गुजरने वाली बसों का प्रवेश 15 अक्टूबर से प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय एसीपी अखिल कुमार की अध्यक्षता में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की बैठक में लिया गया।
शहरवासियों के लिए राहत
एसीपी अखिल कुमार ने बताया कि इस निर्णय से शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी और आवागमन सुचारू रहेगा। सभी बसें शहर के बाहर से होकर गुजरेंगी। गुड़गांव, बादली और बहादुरगढ़ जाने वाली बसें विजय हॉस्पिटल के पास से यात्रियों को पिकअप कर सकती हैं।
नागरिकों से अपील
पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि निजी वाहन कम से कम उपयोग करें और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें। सभी बस चालक बाईपास का प्रयोग करेंगे और नागरिक अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें।
रोक का प्रभाव
यह बस प्रतिबंध आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। यातायात पुलिस ने सभी से नियमों का पालन करने और सहयोग देने की अपील की है।