लोहरदगा, 13 अक्टूबर (हि.स.)। कुड़ू थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव निवासी युवक परमेश्वर टोप्पो की केरल में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक रोजगार की तलाश में केरल गया था और कालीकट जिले के बलसिरी थाना क्षेत्र के ऐगेरूल में काम करता था।
घटना का विवरण
रविवार की रात काम के दौरान परमेश्वर टोप्पो का कुछ साथियों के साथ विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपितों ने उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई और शव प्रेषण
केरल पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। शव को लेने के लिए परमेश्वर के परिजन जोंजरो गांव और कुड़ू थाना पहुंचे। स्थानीय मुखिया और पुलिस के समन्वय से शव लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।