अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला तट पर छापा
वाशिंगटन, 15 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला तट के पास अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में नाव पर सवार छह लोगों को मार डाला। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और दावा किया कि नाव में ड्रग्स तस्करी हो रही थी।
कार्रवाई की पृष्ठभूमि
ट्रंप के अनुसार, अमेरिकी सेना ने 2 सितंबर के बाद यह पांचवीं कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 27 ऐसे लोगों को मार गिराया जा चुका है। राष्ट्रपति ने 33 सेकंड का हवाई निगरानी वीडियो भी साझा किया, जिसमें नाव मिसाइल से टकराकर विस्फोट होती दिखाई दे रही है।
विवरण और खुलासे
ट्रंप ने मारे गए लोगों की राष्ट्रीयता और किसी ड्रग कार्टेल का नाम सार्वजनिक नहीं किया। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी से पुष्टि हुई कि नाव से नशीले पदार्थ ले जाए जा रहे थे। इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में अंजाम दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
अमेरिका की इस कार्रवाई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता और सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि इसमें मृतकों की पहचान और जांच के विवरण साझा नहीं किए गए हैं।