नोएडा में एमपी-1 एलिवेटेड रोड का काम रुका
गौतम बुद्ध नगर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मास्टर प्लान रोड एमपी-1 पर बनने वाला एलिवेटेड रोड अब अटका हुआ है। नोएडा विकास प्राधिकरण (NDA) ने आईआईटी रुड़की को सलाहकार और डिजाइन तैयार करने का काम दिया था, लेकिन कंसल्टेंसी फीस न मिलने के कारण योजना रुकी हुई है।
एलिवेटेड रोड की योजना
एमपी-1 मार्ग डीएनडी को जोड़ता है और इस पर सुबह-शाम जाम की समस्या रहती है। रोड का निर्माण सेक्टर-19 रजनीगंधा अंडरपास से सेक्टर-57 और फिर सेक्टर-61 की ओर किया जाना था। मार्ग में विभिन्न लूप व मोड़ दिए जाने थे ताकि यातायात व्यवस्थित रूप से बह सके।
फीस विवाद और रोक
आईआईटी रुड़की ने इस परियोजना के लिए कुल 2.9 करोड़ रुपये फीस तय की थी, जिसमें डेढ़ करोड़ रुपये शुरुआत में मांगे गए थे। नोएडा प्राधिकरण ने भुगतान नहीं किया, जिसके कारण काम रुका। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिलान्यास किया था, लेकिन बाद की सरकारों में योजना आगे नहीं बढ़ पाई।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि आईआईटी को फीस का भुगतान करने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा।