वाराणसी, 15 अक्टूबर (हि. स.)। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित डाकघर में इंटरनेट राउटर खराब होने के कारण बचत एवं जमा-निकासी सेवाएं ठप्प हो गई हैं। इस समस्या के कारण डाकघर से अपने बचत खाते चलाने वाले ग्राहकों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अन्य डाकघरों तक जाना पड़ रहा है।
डाकघर के पोस्टमास्टर एस. बी. सिंह ने बताया कि राउटर में खराबी आने से इंटरनेट सेवा बाधित है। इसके कारण कंप्यूटर पर लेन-देन करना मुश्किल हो गया है और ग्राहकों की पासबुक अपडेट नहीं हो पा रही है।
बचाव के लिए आवश्यक सेवाओं के लिए कर्मचारियों को अन्य डाकघरों में भेजा जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद ग्राहकों को डाकघर से लौटना पड़ रहा है। पोस्टमास्टर ने बताया कि यह समस्या अगले तीन दिनों तक बनी रह सकती है।
ग्राहकों से अपील की गई है कि वे आवश्यक लेन-देन के लिए धैर्य रखें और आवश्यक होने पर नजदीकी डाकघर का रुख करें।