मप्र लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
इंदौर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश लोकायुक्त की टीम ने सेवानिवृत्त आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के 8 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें 7 ठिकाने इंदौर और 1 ठिकाना ग्वालियर में शामिल हैं।
संपत्ति और दस्तावेज जब्त
लोकायुक्त की टीम ने कैलाश कुंज, बिजनेस स्काई पार्क समेत फ्लैटों में दस्तावेज जांचे और लाखों रुपये नगद, महंगे आभूषण, विदेशी मुद्रा और लाइसेंसी हथियार जब्त किए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इंदौर का फ्लैट 7-8 करोड़ रुपये का है।
जांच की विस्तार
लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि भदौरिया के कई बैंक खाते और 5 से अधिक लॉकर भी मिले। उनके पास कई गाड़ियां और आलीशान बंगले भी हैं। तलाशी के दौरान 5000 यूरो भी जब्त किए गए।
पृष्ठभूमि
धर्मेंद्र भदौरिया 1987 में आबकारी विभाग में उपनिरीक्षक बने थे और अगस्त 2025 में सेवानिवृत्त हुए। 2020 में शराब ठेकों की नीलामी में लापरवाही के कारण उन्हें निलंबित किया गया था। जांच में उनके परिवार के फिल्म निवेश से जुड़े लेन-देन का भी खुलासा हुआ है।