मेदिनिपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन
मेदिनिपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के दासपुर थाना पुलिस ने चांइपाट इलाके में शुक्रवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना पर चली रातभर की छापेमारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से इलाके में अवैध नशे के कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में दासपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी, सेकेंड ऑफिसर तरुण कुमार हाजरा, एसडीपीओ दुर्लभ सरकार और बीडीओ प्रवीर कुमार शीत के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार रात चांइपाट इलाके में छापेमारी की।
तीन तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों — सामाट के जयमाल्य पाल, कलोड़ा के सौगत माइती और यदुपुर के प्रसेंजीत जना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया, जिसे नशे के तौर पर बेचा जा रहा था।
पुलिस ने कसा शिकंजा
एसडीपीओ दुर्लभ सरकार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, “पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इस तरह के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।”
बढ़ रही है अवैध दवा तस्करी
पुलिस का मानना है कि हाल के महीनों में सीमावर्ती इलाकों में कफ सिरप और ड्रग्स की तस्करी तेजी से बढ़ी है। प्रशासन ने इस दिशा में निगरानी बढ़ाने और नियमित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।




