राजस्थान में सर्दी का असर
जयपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में ठंड धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है। बीते 24 घंटों में सीकर और दौसा में रात का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया, जिससे सुबह और देर रात की ठंडक बढ़ गई। करौली, जालोर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, भीलवाड़ा और अजमेर में भी तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।
दिन का तापमान सामान्य
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धूप के कारण तापमान सामान्य बना हुआ है। फिलहाल राज्य के पश्चिमी भागों में दिन में गर्मी बनी हुई है। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 37.6, जैसलमेर में 36.5 और बीकानेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारिश और आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अरब सागर में डिप्रेशन और बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया सक्रिय है। साथ ही, 26-27 अक्टूबर से नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से उदयपुर और कोटा संभाग के नौ जिलों में 27-28 अक्टूबर के बीच मेघगर्जन और बारिश की संभावना है।
27 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, सलूम्बर और टोंक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
28 अक्टूबर को प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, जयपुर, बांसवाड़ा और बारां में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना के चलते डबल येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आगे का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 28 अक्टूबर के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है।




