भोपाल, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में संभागीय अधिकारियों की बैठक में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई हो।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो व्यक्ति बार-बार अपराध करता है, उसे सूचीबद्ध कर उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए। मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध मदिरा बिक्री पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जबलपुर और नरसिंहपुर की तरह सभी जिले अभियान चलाकर नशे पर नियंत्रण करें।
विकास योजनाओं पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई में अधिकारी स्वयं बैठें और आम जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान करें। उन्होंने विजन डॉक्यूमेंट के आधार पर विकास कार्यों का दस्तावेजीकरण करने और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लक्ष्य की दिशा में काम करने को कहा।
डॉ. यादव ने आगामी आयोजनों जैसे 31 अक्टूबर (सरदार पटेल जयंती), 1 नवम्बर (मध्य प्रदेश स्थापना दिवस) और 15 नवम्बर (भगवान बिरसा मुंडा जयंती) को विकासपरक गतिविधियों से जोड़ने का सुझाव दिया।
अपराध और सामाजिक समरसता पर फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिबंधित दवाइयों, गौ-तस्करी और भू-माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया तेज की जाए। साथ ही, सामाजिक समरसता, खेलकूद और रोजगार आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए।
बैठक में एसीएस संजय दुबे, संभागायुक्त धनंजय सिंह, आईजी प्रमोद वर्मा सहित सभी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।




