जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए आज नामांकन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया आज से तेज हो गई है। उम्मीदवार चार नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए आज अपने नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। चुनाव समिति की अधिसूचना के अनुसार, नामांकन पत्र 25 अक्टूबर को दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच वितरित किए गए थे, और आज सुबह 9:30 बजे से शाम पांच बजे तक उन्हें जमा कराया जा सकेगा।
नामांकन, बहस और मतदान की तिथियाँ तय
चुनाव समिति ने बताया कि वैध नामांकन पत्रों की सूची 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे प्रदर्शित की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम समयसीमा उसी दिन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। उम्मीदवारों की अंतिम सूची शाम सात बजे जारी की जाएगी और रात आठ बजे प्रचार स्थलों के आवंटन के साथ संवाददाता सम्मेलन आयोजित होगा।
प्रेसिडेंसियल डिबेट 2 नवंबर को होगी, जबकि 3 नवंबर को नो कैंपेन डे घोषित किया गया है। मतदान 4 नवंबर को दो सत्रों में — सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा। लगभग 9,000 छात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना 4 नवंबर की रात 9 बजे शुरू होगी और परिणाम 6 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
वाम संगठनों ने बनाया साझा मोर्चा
पिछले चुनाव के अनुभव से सबक लेते हुए एआईएसए, एसएफआई और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन ने इस बार संयुक्त मोर्चा बनाने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य कैंपस में वामपंथ का पारंपरिक प्रभुत्व दोबारा हासिल करना है।
एबीवीपी के दिल्ली संयुक्त सचिव विकास पटेल ने इस गठबंधन को “राजनीतिक सुविधा का समझौता” करार दिया। पिछले चुनाव में एबीवीपी ने दस साल बाद संयुक्त सचिव पद जीतकर कैंपस में मजबूत वापसी की थी।




