उज्जैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी आज
उज्जैन, 27 अक्टूबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल की इस वर्ष कार्तिक-अगहन मास की पहली सवारी आज (सोमवार) निकलेगी। इस बार की सवारी खास इसलिए है क्योंकि इसमें महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का अपना बैण्ड पहली बार शामिल होगा।
पूजन और रजत पालकी यात्रा
सवारी की शुरुआत सोमवार अपराह्न 4 बजे कोटितीर्थ कुण्ड के समीप सभा मंडप में होगी, जहां बाबा का पूजन कर रजत पालकी में मुखारविंद विराजमान किया जाएगा। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र सलामी के बाद सवारी पारंपरिक मार्गों से निकलेगी।
सवारी कोट मोहल्ला चौराहा, गुदरी, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होकर रामघाट पहुंचेगी। यहां मां शिप्रा और बाबा महाकाल का पूजन-अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद सवारी वापसी में रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी होते हुए मंदिर पहुंचेगी।
पहली बार शामिल होगा मंदिर का बैण्ड
इस वर्ष पहली बार महाकाल मंदिर समिति का 30-सदस्यीय बैण्ड दल सवारी में भाग लेगा। यह बैण्ड भजन और भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर करेगा।
आकर्षण का केंद्र बनेगी सवारी
परंपरानुसार सवारी में घुड़सवार दल, पुलिस बैण्ड और सशस्त्र पुलिस बल भी शामिल रहेंगे। भजन मंडलियों को भी शामिल होने की अनुमति दी गई है। शाम तक सवारी मंदिर पहुंचकर सायंकालीन आरती में सम्मिलित होगी।
भक्ति और उत्साह का माहौल
सवारी मार्ग पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। पूरा उज्जैन शहर बाबा महाकाल के जयकारों और भक्ति संगीत से गूंजेगा।




